How To Recover Deleted Photos from mobile . Mobile se delete hue photo Ko wapas kaise laye . मोबाइल से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये ?

How To Recover Deleted Photos from mobile . Mobile se delete hue photo Ko wapas kaise laye . मोबाइल से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये ? .


January 27, 2018 . By :- Hritik Mohapatra




स्मार्टफोनन से फोटोग्राफी करना तो हर किसी को पसंद होता है। हर कोई अपनी फोटोज को अपने फोन में सेव करके रखना चाहता है। ऐसे में अगर कभी आपकी फोटोज गलती से डिलीट हो जाएं, तब आप क्या करते है 

आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी डिलीट हुई फोटोज को वापस पा सकते हैं। इसके लिए आपको महज कुछ काम करने होंगे। इसकी मदद से आपके फोन से डिलीट हुई फोटोज वापस रिकवर की जा सकती हैं और वो भी महज 15 से 20 मिनट में।



एंड्रायड फोन्स से डिलीट हुई फोटोज को ऐसे रिकवर करें - 
इसमें हम आपको बताएंगे कि अपने सैमसंग गैलेक्सी S या गैलेक्सी नोट, मोटो, LG, वनप्लस, सोनी और सभी एंड्रायड डिवाइसों से हम तस्वीरों को कैसे फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको टूलकिट एंड्रायड डाटा रिकवरी आपको बाजार में मौजूद दूसरे टूलकिट से बेहतरीन यूजर इंटरफेस प्रदान करती है। यह टूलकिट दुनिया भर के 6000+ एंड्रायड डिवाइसों को सपोर्ट करता है। आइए देखते हैं कि इस फोरविक टूल का उपयोग कैसे करें।

1. सबसे पहले, ‘एंड्रायड डाटा रिकवरी’ डाउनलोड करें और इसे अपने पीसी या मैक पर इंस्टॉल करें। आपको बता दें कि यह मैक के लिए भी सपोर्ट करता है।



2. अपने पीसी पर एप्लिकेशन को चलाएं और दिए गए सभी विकल्पों से "डाटा रिकवरी" विकल्प पर क्लिक करें। अब, आपको उस डिवाइस से कनेक्ट करना होगा जिससे आप डेटा केबल के जरिये फोटो को फिर से पाना चाहते हैं।


3. आपको "USB डिबगिंग मोड" की अनुमति देने के लिए कहा जा सकता है, अगर आपने पहले अपने एंड्रायड फोन पर इसे एनेबल नहीं किया है तो। अब बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।


4. अब आपका डिवाइस सक्सेसफुली कनेक्ट हो चूका है। अब आपको कई प्रकार की फाईलों वाली विंडो दिखाई देगी, जो फिर से रिकवर की जा सकती हैं। सभी को डीसिलेक्ट करें और केवल ‘गैलरी’ विकल्प को चुनें। अब आगे बढ़ने के लिए ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।


5. अब इस स्टेप में आप दो मोड देख सकते हैं, एक "स्टैण्डर्ड मोड" है और दूसरा "एडवांस्ड मोड" है। आपके पहले कोशिश के लिए, " स्टैण्डर्ड मोड" की सिफारिश की जाती है। अब वार्निंग मेसेज को एक्सेप्ट करें और "नेक्स्ट" पर क्लिक करें।


6. स्कैनिंग की प्रक्रिया अब शुरू हुई है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में थोड़ा वक्त लगेगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट रखें।


7. स्कैन प्रक्रिया के पूरा होते ही आप अपने गैलरी के सभी फोटोज को देख पाएंगे। मेन्यू के बायीं ओर ‘गैलरी’ पर क्लिक करें। अब उन फोटोज को सिलेक्ट करें और ‘रिकवर’ पर क्लिक करें जिसे आप अपने एंड्रायड डिवाइस पर चाहते हैं।


Post a Comment

0 Comments